सचिन और सौरव की जोड़ी को पीछे छोड़ेंगे धवन और रोहित

0
291

Rohit-Shirma-Shikar-Dhawal

भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह और रोहित सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की महान जोड़ी की सफलता को दोहराने की ही नहीं बल्कि इसे पीछे छोड़ने का भी प्रयास करेंगे.धवन ने बांग्लादेश में एशिया कप के लिए टीम रवानगी से पहले खुले मीडिया सत्र में कहा, ‘मैं और रोहित काफी लंबे समय से पारी का आगाज कर रहे हैं. हम एक दूसरे को बखूबी समझते हैं, हम एक दूसरे की प्रकृति बेहतर रूप से जानते हैं. मैं जानता हूं कि वह पिच पर क्या करना चाहता है. हम काफी सहज हैं. हमारे पास काफी स्ट्रोक्स हैं इसलिए अगर वह तेज खेलता है तो मैं स्ट्राइक रोटेट करने की भूमिका निभा सकता हूं.’

उन्होंने कहा, ‘जिस तरह से सचिन और सौरव का पारी का आगाज करने का लंबा कॅरियर रहा है, हमारा भी ऐसा ही हो सकता है. शायद हम इससे भी ज्यादा रिकार्ड तोड़ दें. इससे निश्चित रूप से हम दोनों और देश को भी फायदा होगा.इससे पहले रोहित ने भी तेंदुलकर-गांगुली की जोड़ी की सफलता दोहराने की बात की थी. अपने खेल के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि हाल में आस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके वह बेहतरीन स्थिति में है. 

अपने खेल के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा, ‘मैं इस समय रन स्कोर कर रहा हूं और इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं इसी तरह से अच्छे प्रदर्शन को जारी रखने पर ध्यान लगाने और एशिया कप में बेहतर करने की कोशिश करूंगा.उन्होंने कहा, ‘यह एक यात्रा है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा अनुभव हासिल करना और समय के साथ परिपक्व होना शामिल है. समय के साथ मैं अपने खेल को बेहतर तरीके से समझ रहा हूं. खराब दौर में, मैंने उन्हीं चीजों पर अडिग करने की कोशिश की. मैं अपनी क्षमता पर भरोसा रखता हूं.’

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट आगाज में शतक जड़ने के बारे में सवाल अब तक उनका पीछा कर रहा है, धवन ने इस बारे में कहा, ‘मैं लय का आनंद उठा रहा था. मेरी कोई भी मंशा मेरे दिमाग पर हावी नहीं हुई और मेरे लिए यह कारगर रहा. मुझे लगता है कि यह दोनों चीजों का संतुलन है.