पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ के खिलाफ इस्लामाबाद की एक स्थानीय अदालत ने हत्या के एक मामले में शनिवार को गैर जमानती वारंट जारी किया.इस मामले में जनरल मुशर्रफ के खिलाफ इससे पहले भी तीन बार गैर जमानती वारंट जारी किये गये हैं.
स्थानीय मीडिया के अनुसार अतिरिक्त सेशन जज परवेज कादिर मेमन ने गाजी अब्दुल रशीद की हत्या के मामले में जनरल मुशर्रफ के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और साथ ही प्रशासन को आगामी छह मार्च को पूर्व राष्ट्रपति को अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश दिया.
अदालत ने जनरल मुशर्रफ की इस मामले में पेश होने की स्थायी छूट देने संबंधी याचिका खारिज कर दी. जनरल मुशर्रफ के वकील ने कहा है कि वे इस आदेश को चुनौती देंगे. पूर्व राष्ट्रपति इस मामले की अब तक हुई 55 सुनवाई में कभी भी हाजिर नहीं हुए.