टी-20 वर्ल्डकप से पहले धोनी बयान

0
280

dhoni.jpg12

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम ‘ऑटो पायलट’ स्थिति में है और आगामी आईसीसी विश्व टी-20 के लिए अच्छी लय में आ रही है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से क्लीनस्वीप करने के बाद घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को 2-1 से हराया जिससे धोनी की अगुआई में 2007 पहली बार हुए इस टूर्नामेंट को जीतने वाला भारत एक बार फिर खिताब का प्रबल दावेदार है। धोनी ने कहा, ‘हमने हाल में ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सरजमीं पर टी-20 मैच खेले हैं। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इसलिए आप कह सकते हैं कि टीम ऑटो पायलट की स्थिति में है। चोटों को दूर रखना होगा। अगर सभी खिलाड़ी फिट हों और सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों तो यह टीम के लिए अच्छा है।’ धोनी विशेष तौर पर अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं और उम्मीद करते हैं कि वे 8 मार्च से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। धोनी ने कहा कि उनके गेंदबाज वनडे मैचों की तुलना में टी-20 में बेहतर स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक टी-20 का सवाल है, हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी है। साथ ही अगर आप इसकी तुलना 50 ओवरों के प्रारूप से करो तो यह कुछ अलग है।