वकार युनूस को यकीन है कि उनकी टीम एशिया कप के बाद हो रहे टी-20 विश्व कप में भारत के खिलाफ किसी आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं जीत पाने का मलाल धो देगी। पाकिस्तान ढाका में एशिया कप के दौरान 27 फरवरी को भारत से खेलेगा। इसके बाद दोनों टीमें 19 मार्च को धर्मशाला में टी-20 विश्व कप के मैच में एक दूसरे के सामने होंगी।
वकार ने कहा, ‘यह हमारे जेहन में है कि हम बड़े टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हमारे पास युवा टीम है और अनुकूल हालात रहने पर वे दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास मजबूत टी-20 टीम है और वे कड़ी चुनौती पेश करेंगे। यह पिचों पर भी निर्भर होगा लेकिन भारत के पास संतुलित टीम है और मैं खिलाड़ियों को कठिन मैचों के लिये तैयार कर रहा हूं।’
पाकिस्तान कभी भी भारत को विश्व कप के किसी मैच में नहीं हरा सका है। वकार ने कहा, ‘एक खिलाड़ी और कोच होने के नाते मैं यह सिलसिला तोड़ना चाहता हूं। टी-20 क्रिकेट में सब कुछ आत्मविश्वास पर निर्भर है। पिच को आप कैसे आंकते हैं और मैच के दिन कैसा खेलते हैं।