श्रीलंका को हराकर अंडर 19 वर्ल्डकप के फाइनल में भारत

0
278

india-nad-srilanka

शानदार परफॉर्मेंस करते हुए टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में उसने श्रीलंका को 97 रन से हराया। अब 14 फरवरी को होने वाले फाइनल में उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइल (बांग्लादेश v वेस्ट इंडीज) की विजेता टीम से होगा। सरफराज ने 71 बॉल का सामना करते हुए 6 फोर और एक सिक्स की मदद से 59 रन बनाए।

सेमीफाइनल में 59 रन की इनिंग के साथ ही उन्होंने अंडर 19 में अपने 1000 रन भी पूरे किए।अंडर 19 में 1000 रन बनाने वाले वे चौथे इंडियन और ओवरऑल 18वें बैट्समैन बने हैं।अनमोल ने 72 और सुंदर ने 43 रन बनाए। आखिरी में अरमान जाफर ने भी तेजी से रन बटोरे और 16 बॉल पर 29 रन बनाए।अनमोल को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 267 रन का स्कोर खड़ा किया।27 रन पर दो विकेट गिरने के बाद अनमोलप्रीत सिंह और सरफराज खान ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की पार्टनरशिप की।सरफराज खान 6 फोर और एक सिक्स के साथ 59 रन बनाकर आउट हुए।अनमोलप्रीत सिंह ने इसके बाद चौथे विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर के साथ भी 70 रन की पार्टनरशिप की।

श्रीलंका की ओर से फर्नांडो ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।268 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहले ओवर की आखिरी बॉल पर ही आवेश खान ने पहला झटका दिया।मात्र 13 रन के स्कोर पर उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके थे। कामिन्डु मेंडिस (39) और शम्मु असन (38) ही क्रीज पर कुछ देर टिक सके।सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम 42.4 ओवर में ही 170 रन पर ऑलआउट हो गई।