शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और हाल ही में आईएसआईएस से संबंध के आरोप में की गई कुछ मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता प्रकट की.उन्होंने गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता बरते जाने की मांग की.
प्रधानमंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात के बाद बुखारी ने कहा, ‘‘मैंने तीन मुद्दों… जामिया मिलिया इस्लामिया, एएमयू और हाल की गिरफ्तारियों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. आज गिरफ्तारियों के मसले पर उनसे बात हुई. उन्होंने कहा कि जामिया और एमएमयू के मुद्दों पर किसी दिन और बैठेंगे.’’
जामा मस्जिद की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘आईएसआईएस तथा आतंकी गतिविधियों से कथित संबंध को लेकर मुस्लिम नौजवानों की गिरफ्तारियों पर चिंता जताते हुए शाही इमाम ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि ऐसी गिरफ्तारियों को लेकर पारदर्शिता होनी चाहिए.’’