मोदी ने जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किये

0
274

modi

नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.मंदिर के मुख्य  सिंह द्वार पर मंदिर के मुख्य पुजारी छतिसा निजोग, अध्यक्ष जनार्दन महापा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश चंद्र महापात्र और प्रधानमंत्री के परिवार के पुजारी रघुनाथ गोचिकर ने श्री मोदी का स्वागत किया और उन्हें मंदिर परिसर में लेकर गये.

श्री मोदी ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा अर्चना की. मंदिर के जगमोहन पर चल रहे मरम्मत कार्य को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने प्रधानमंत्री के मंदिर आने के मद्देनजर रविवार को रोक दिया.श्री मोदी लगभग 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे और देवी महालक्ष्मी तथा देवी विमला  की पूजा की.

मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री को खांदुआ और पट्ट वस्त्र भेंट किया जबकि मंदिर प्रबंधन ने उन्हें थर्माकोल से बनायी गयी त्रिमूर्ति भेंट की. मंदिर से बाहर  प्रधानमंत्री की झलक पाने की लिए काफी लोग जमा थे.प्रधानमंत्री के मंदिर आने से दो घंटे पहले से ही मंदिर के पट आम लोगों के लिए बंद कर दिये गये और पूरे परिसर की सघन जांच की गयी. 

पूरे शहर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे और पुलिस की लगभग 40 टुकडियां तैनात थीं. पुरी हवाईपट्टी से मंदिर के पूरे रास्ते में खुफिया एजेंसियों, बम निरोधक दस्ते और खोजी कुत्तों का  जाल बिछा हुआ था.