भाजपा ने उत्तर प्रदेश के एक दलित कांग्रेस नेता के गाजियाबाद के पार्टी प्रमुख पर सार्वजनिक रूप से उनकी जाति का नाम लेकर उनकी निंदा करने के बारे में लगाये गये आरोपों की मिसाल देते हुए शनिवार को विपक्षी दल पर हमला बोला तथा कहा कि इससे उसकी दलित विरोधी मानसिकता का पता चलता है। भाजपा ने सवाल किया कि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ‘चुप्पी’ क्यों साध रखी है।
भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि वे केवल राजनीति करने के लिए दलित मुद्दे को उठाते हैं तथा सवाल किया कि मामले में अनुसूचित जाति:जनजाति कानून के तहत मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।भाजपा प्रवक्ता सम्बित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस घटना से कांग्रेस की मानसिकता एवं उसकी दलित विरोधी सोच पता चलती है। कांग्रेस दलित छात्र की आत्महत्या के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए हैदराबाद में धरने पर तो बैठ सकती है।