कांग्रेस ने पूर्व सीएम अजीत जोगी से मांगा जबाव

0
339

ajit-jogi

कांग्रेस ने अजीत जोगी से कथित तौर पर उपचुनाव ‘फिक्सिंग’ मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इस मुद्दे पर उनके पुत्र अमित जोगी को पिछले महीने पार्टी से निकाल दिया गया। वरिष्ठ नेता एके एंटनी के नेतृत्व वाली पार्टी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने दो सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है। यह कदम एक आडियो टेप के सामने आने के करीब एक माह बाद उठाया गया है जिसमें 2014 में उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत को सुगम बनाने के लिए कथित तौर पर वित्तीय फायदा हासिल करके पार्टी उम्मीदवार को वापस लेने की बात कही गई है।

इसमें टेप में उस समय के कुछ प्रमुख राजनीतिक नेताओं के बीच बाचतीत में अजीत जोगी और अमित जोगी की भूमिका की ओर इशारा किया गया। अमित और अजीत जोगी दोनों ने इससे इंकार किया है। अजीत जोगी के पु़त्र अमित जोगी को इस मामले में पिछले महीने पार्टी से निष्काषित कर दिया गया थ जो पार्टी के विधायक भी हैं।