नेपाल में महसूस किये भूकम्प के झटके

0
363

nepal-crack

नेपाल की राजधानी और इसके पर्यटक स्थल पोखरा में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीवता का भूकंप का मध्यम स्तर का झटका आया.राष्ट्रीय भूकंप केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र काठमांडो के उत्तर पूर्व में 55 किलोमीटर दूर सिंधुपालचौक जिले में था. इसका केंद्र  जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में रहा.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काठमांडो में 15 लोग उस समय घायल हुए जब भूकंप का झटका आने पर लोग अपने घरों से भागने लगे.
दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. भूकंप का झटका पश्चिमी नेपाल के पर्यटक स्थल और काठमांडो के दक्षिण पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर पोखरा में भी आया.भूकंप का केन्द्र सिंधुपालचौक जिले में रहा जो तिब्बत की सीमा के पास है.