अमेरिका सीरियाई शरणार्थियों के लिए चल रहे राहत प्रयासों के तहत नई सब्सिडी का एलान करेगा। लंदन में गुरुवार को होने वाले इंटरनेशनल डोनर कॉन्फ्रेंस में अमेरिका इसका एलान करेगा।
व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि लंदन में होने वाले डोनर्स के इस सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे विदेश मंत्री जॉन केरी शरणार्थियों के लिए की जा रही कोशिशों के तहत नए अहम अनुदानों की घोषणा करेंगे।
बयान में बताया गया कि राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से सीरिया और लीबिया संकट के संबंध में लंबी बातचीत की। ओबामा ने कैमरून से यूरोपियन संघ में ब्रिटेन की सदस्यता संबंधी मुद्दे पर हो रही प्रगति के संबंध में भी चर्चा की। बयान में बताया गया कि ओबामा ने कैमरून को ब्रिटेन को यूरोपियन संघ के सदस्य के रूप में अपना मजबूत समर्थन देने का भी भरोसा दिया।