सऊदी अरब ने कहा अगर अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना सहमत हो तो वह सीरिया में किसी भी प्रकार के सैन्य कार्रवाई में हिस्सा लेने के लिये तैयार है.यमन में सऊदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अहमद असेरी ने अल अरेबिया टेलीविजन चैनल को दिये एक साक्षात्कार में कहा ‘‘अगर अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना सहमत हो तो सीरिया में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ कार्रवाई में भाग लेने के लिये सऊदी अरब तैयार है.’’
वहीं इस मामले पर अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा ‘‘आई एस के खिलाफ कार्रवाई में सऊदी अरब का रवैया सहयोगात्मक रहा है लेकिन अभी उसके इस नये प्रस्ताव के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है.