ऑकलैंड में खेले गये पहले वनडे में फाकनर को हैमस्ट्रिंग की चोट लग गई जिसके कारण वह सीरीज के बाकी दोनों मैचों से बाहर हो गये हैं. इस मैच मे आस्ट्रेलिया को 159 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जिसके बाद वह तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है.
गत वर्ष सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम में पदार्पण करने वाले मार्कस स्टोइनिस को फाकनर की जगह शामिल किया गया है. फाकनर को ऐसे समय चोट लगी है जब आस्ट्रेलिया को भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्वकप ट्वंटी 20 टूर्नामेंट में उतरना है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) की ओर से मैनेजर एलेक्स कोंटूरिस ने जारी बयान में कहा‘‘ जेम्स के दायें पैर में मैच की पहली पारी के दौरान ¨खचाव आ गया और उनके लिये फिर बल्लेबाजी के दौरान भागना संभव नहीं रहा. दुर्भाग्य से बाकी मैचों के बीच समय अधिक नहीं है और हमें नहीं लगता कि फाकनर समय पर ठीक हो पाएंगे और सीरीज के बाकी मैचों में खेल सकेंगे.
अनुभवी खिलाड़ी फाकनर ने आस्ट्रेलिया के लिये ईडन पार्क में हुये मैच में 36 रन बनाये जो टीम का दूसरा बड़ा स्कोर था. दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच वेलिंगटन में शनिवार को होगा.