बच्चों की कस्टडी चाहती है करिश्मा

0
336

Karisma-Sanjay2

बिजनेसमैन संजय कपूर ने पिछले दिनों एक्ट्रेस से डिवोर्स के लिए पिटीशन लगाई थी। आरोप लगाया था कि करिश्मा पैसों के लिए बच्चों का इस्तेमाल कर रही हैं। दोनों के दो बच्चे समायरा और कियान राज हैं। अगली सुनवाई 3 मार्च को होगी।संजय ने आरोप लगाया था कि करिश्मा न अच्छी पत्नी बन पाईं और न मां की जिम्मेदारी निभा पाईं।कोर्ट में पिटीशन में संजय ने आरोप लगाया था- करिश्मा ने सिर्फ पैसे और एेशो-आराम की जिंदगी के लिए मुझसे शादी की थी।उन्होंने यह भी कहा कि वे बच्चों का इस्तेमाल भी पैसे ऐंठने के लिए कर रही हैं। करिश्मा ने बच्चों को मेरे बीमार पिता से भी नहीं मिलने दिया।संजय के मुताबिक, बच्चों का इंतजार करते उनके पिता की 6 महीने पहले मौत हो गई।

अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मंगलवार को व्हाइट कुर्ता और ब्लैक पैंट में करिश्मा अपने वकील और मैनेजर के साथ बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंची थीं।मंगलवार सुबह 11.45 बजे कुछ देर इंतजार करने के बाद उनके केस की सुनवाई हुई।करिश्मा के वकील क्रांति साठे ने संजय के वकील की ओर से बच्चों की कस्टडी को लेकर फाइल केस के रिप्लाई में याचिका लगाई।संजय को बच्चों की अंतरिम कस्टडी का भी विरोध किया गया। 

करिश्मा तो कोर्ट में मौजूद थे, लेकिन संजय नहीं थे। उनकी ओर से वकील हीर करमचंदानी मौजूद थे।संजय कपूर ने पिछले दिनों डिवोर्स पिटीशन दायर की थी, जिसका करिश्मा ने अभी तक जवाब नहीं दिया है।करिश्मा ने 29 सितंबर, 2003 को बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की। यह करिश्मा की पहली और संजय की दूसरी शादी थी।

2012 में दोनों अलग हो गए। करिश्मा मां बबिता के साथ मुंबई में रह रही हैं।नवंबर 2015 में दोनों ने फैमिली कोर्ट से तलाक की अर्जी वापस ली। संजय के कुछ फाइनेंशियल कमिटमेंट्स को पूरा न कर पाने की वजह से ऐसा हुआ।संजय ने मुंबई के बांद्रा कोर्ट में दिसंबर में दोबारा डिवोर्स पिटीशन दाखिल की।Sixt इंडिया (या Sona Mobility Services Ltd.) के सीईओ हैं। ये सोना ग्रुप का एक पार्ट है।सोना कोयो स्टीयरिंग सिस्टम्स लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी हैं। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है।इसके 16 प्लांट्स भारत, 3 जर्मनी और 1 यूएसए में हैं।संजय पेज-थ्री पर्सनैलिटी भी हैं।