ऑस्ट्रेलिया का उसी के मैदान पर 0-3 से क्लीन करते ही टीम इंडिया टी-20 में वर्ल्ड नंबर वन बन गई है। अब उसके 140 प्वाइंट्स हो गए हैं, जो वेस्ट इंडीज (118) से अधिक है। भारत इस सीरीज से पहले 8वें स्थान पर था। टीम इंडिया इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक और वनडे में नंबर दो टीम है।
सिडनी क्रिकेट मैदान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 198 रन का विशाल टारगेट रखा। उसके लिए शेन वाटसन ने सबसे अधिक 124 रन की पारी खेली।रोहित शर्मा (52), विराट कोहली (50), सुरेश रैना (नाबाद 49) फिफ्टी की मदद से भारत ने 200 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।