पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किमी दूर हुए हमले में पुलिस और आतंकियों के बीच अभी भी फायरिंग चल रही है। हमले में 2 पुलिसवालों सहित 5 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दस घायल हैं। आर्मी यूनिफॉर्म में आए 4 आतंकियों ने पहले जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की। उसके बाद दीनानगर पुलिस स्टेशन पर फायरिंग की। वारदात आज सवेरे साढ़े 5 बजे की है। इस समय सेना और एनएसजी कमांडो मौके पर मौजूद हैं। पंजाब पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बीएसएफ भी पहुंच चुकी है। पूरे पंजाब में और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकियों ने सबसे पहले पंजाब से जम्मू जा रही बस पर हमला किया। उसके बाद आतंकी फायरिंग करते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। थाने के बाहर भारी फायरिंग चल रही है। टेररिस्ट थाने के अंदर मौजूद हैं और ग्रेनेड फेंक रहे हैं। इस हमले में एसएचओ समेत 3 पुलिसवाले घायल हो गए। आतंकी आर्मी की वर्दी में हैं और ऑल्टो में सवार होकर आए थे। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। इसके चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। ट्रेन रोक दी गई है। बम निरोधक स्कवायड मौके पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि इन्हीं आतंकियों ने बड़ा हमला करने के लिए ये बम प्लांट किए थे। पंजाब भर में नाकाबंदी कर दी गई है। यातायात रोक दिया गया है। प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है।