पटना के रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री आनंद मोहन यादव का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब राजद सुप्रीमो लालू यादव नोनिया बिंद बेलदार समाज के एक सम्मेलन में भाषण दे रहे थे। लालू का भाषण तब भी जारी रहा जब कार्यकर्ता आनंद मोहन को स्टेज से लेकर बाहर और वहां मौजूद लोगों को यह बताया गया कि उनको सिर्फ चक्कर आया है।
मंत्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद वहां मौजूद किसी भी वीआईपी ने मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया और करीब 15 मिनट बाद एक कार्यकर्ता उन्हें गाड़ी से पटना मेडिकल कॉलेज लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
जब राज्य सरकार में मंत्री श्याम रजक ने उन्हें बताया कि आनंद मोहन को बचाया नहीं जा सका है। उसके बाद लालू मंच से उठ गए और एक मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।