एक ऐसी कंपनी जिसे चाहिए ‘विकी डोनर’, बदले में दे रही 45 हजार

0
229

चीन में इन vickyदिनों एक अनोखी हलचल देखने को मिल रही है। लोग अपने स्पर्म डोनेट करने के लिए बेचैन हैं और इसके लिए बेसब्री से अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं।  अब आप पूछेंगे कि स्पर्म डोनेट करने के लिए आखिर वहां ऐसी आफत क्यों मची हैं? दरअसल यहां एक वेबसाइट ताऊबाऊ ने स्पर्म की ऑनलाइन खरीदारी शुरू की है, जिसके बदले में कंपनी स्पर्म डोनर को मोटी रकम दे रही है। लोगों को स्पर्म के बदले में 38 हजार से लेकर 45 हजार रुपए तक की रकम मिल रही है। ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे बड़ी कंपनी अलीबाबा की यह वेबसाइट अक्सर अजीबो-गरीब चीजों की बिक्री को लेकर चर्चाओं में रहती है। कुछ समय पहले कंपनी ने महिलाओं के स्तन के दूध से बने साबुन की बिक्री शुरू की थी। वेबसाइट लड़कियों के लिए किराए पर ब्वॉयफ्रेंड उपलब्ध कराने का ऑफर भी चला चुकी है। अब कंपनी के ऑफर को लेकर लोगों में किस कदर मारामारी मची है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश के 7 स्पर्म बैंको में से केवल एक बैंक पर ही 72 घंटों में करीब 22 हजार लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।