सिलेक्टर्स के सामने टीम चुनने में कोई दुविधा नहीं होगी और कम से कम 13 खिलाड़ियों की जगह तो पहले से पक्की है। यह भी देखना होगा कि टीम 15 प्लेयर्स की होगी या 16 प्लेयर्स की। श्रीलंका के खिलाफ 12 अगस्त से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन गुरुवार को संदीप पाटिल की अगुवाई वाली नैशनल सिलेक्शन कमिटी करेगी जिसमें फोकस तीसरे स्पिनर पर होगा। मुरली विजय, शिखर धवन, कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और ‘ए’ टीम के कप्तान चेतेश्वर पुजारा का चयन तय है। युवा के एल राहुल सातवें बल्लेबाज हो सकते हैं जो बीमारी के कारण बांग्लादेश दौरे पर नहीं जा सके थे। रिधिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होंगे जबकि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर 16वें खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है जो नमन ओझा या संजू सैमसन हो सकते हैं। भारत ‘ए’ टीम में उनका चयन नहीं किए जाने से संकेत मिला है कि उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए चुना जा सकता है। खराब फॉर्म के कारण रविंद्र जडेजा का चयन मुश्किल है। दूसरी ओर अक्षर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे और दो टी-20 मैचों में किफायती गेंदबाजी की। प्रज्ञान ओझा ने 24 टेस्ट में 113 विकेट लिए हैं लेकिन संदिग्ध ऐक्शन के कारण बैन के बाद अपने एक्शन में बदलाव करके उन्हें अभी लय हासिल करना है।