बाहुबली के विरोध में थियेटर पर पेट्रोल बम से हमला

0
438

bahunतमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल बम से हमला किया है। घटना स्थल के पास से पुलिस को ‘पुराची पुलिगल’ नामक एक दलित संगठन ने कुछ पर्चे भी मिले हैं। इस पर्चे में तमिलनाडु सरकार से बाहुबली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले संदेश छपे हैं। हमला ‘तमिल जया’ मल्टीप्लेक्स के बाहर करीब 11.30 बजे हुआ जो कि न्यू नाथम रोड पर स्थित है।  दलित संगठन ने फिल्म के निर्देशक राजामौली पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने इस फिल्म में दलितों पिछडा़ हुआ दिखाया है और उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है।