झाड़ूवाली हसीना को मिला फिल्मो का तोहफा

0
346

retaब्राजील के रियो डी जनेरियो की रहने वाली यह लड़की है रीटा मैटोज, जो सड़कों और गलियों में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती है। ये तस्वीरें वॉट्सऐप पर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में पहुंचते-पहुंचते पूरे शहर में छा गईं और हर तरफ रीटा की खूबसूरती के चर्चे होने लगे। हर तरफ रीटा की खूबसूरती के चर्चे होने लगे। रीटा को रातों-रात एक फिल्म स्टार जैसी शोहरत दिला दी और 23 साल की यह सफाइकर्मी ‘स्वीपर बेब’ के नाम से मशहूर हो गई है। करीब 40 हजार रुपए महीने कमाने वाली रीटा को विज्ञापन एजेंसियों और फिल्मों से मॉडलिंग के भी ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि अपनी तस्वीरों को लेकर आ रहे कमेंट्स पर रीटा नाराज भी हैं। रीटा का कहना है कि उनकी तस्वीरों के जरिेए लोग यह जता रहे हैं कि कोई सफाईकर्मी खूबसूरत नहीं हो सकता। रीटा ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोग एक खूबसूरत लड़की को सफाईकर्मी के रूप में देखकर चौंक रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे सफाईकर्मी का काम नहीं करना चाहिए। रीटा ने लोगों से पूछा है कि क्या यह जरूरी है कि कोई सफाई कर्मचारी खूबसूरत नहीं होना चाहिए? रीटा ने उनके फेसबुक अकाउंट्स पर आ रहे कमेंट्स का जवाब देते हुए कहा कि वे सफाईकर्मी के अपने काम से बहुत खुश हैं और उन्हें इस काम को करने में बेहद मजा आता है।