जुलाई से दिसंबर: कैसा रहेगा तुला राशियों के लिए

0
373

tulaaजुलाई में पैतृक संपत्ति, बंटवारे का विवाद आदि में सफलता के आसार नही है। अत: आप उन्हें बातचीत द्वारा सामाजिक परिवेश में बैठकर बातचीत से हल करने की कोशिश करें।
सितंबर और अक्टूबर में संतान के विवाह से संबंधित मामले आगे बढ़ सकते हैं। रिश्तेदार व मित्र कठिन परिस्थिति में आपकी सहायता करेंगे। भागीदार व पार्टनर से कभी-कभी लेनदेन या हिसाब- किताब को लेकर मतभेद हो सकता है। घर के किसी बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य डांवाडोल हो सकता है। रिश्तेदार और मित्र से संबंधित कोई अप्रिय या अशुभ समाचार मिल सकते हैं। नवंबर और दिसंबर में धनहानि की संभावनाएं भी बन रही हैं। इस समय आपको शत्रुओं व विरोधियों से बार-बार कड़ी चुनौति मिल सकती है। छठे भाव में केतु के प्रभाव के कारण षडयंत्र भी सक्रिय रहेंगे, साथ ही आपको गुप्त शत्रुओं से भी सावधान रहना है। वहीं बृहस्पति व्यापार व कारोबार में हानि व नुकसान करवा सकता है। मधुमेह, रक्तचाप, ह्रदय संबंधी बीमारियों से ग्रस्त जातकों को इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। छोटी-सी लापरवाही के परिणाम घातक हो सकते है।