जुलाई से दिसंबर: कैसा रहेगा कन्या राशियों के लिए

0
352

kanyaजुलाई के बाद गुरु राशि बदलेगा और बारहवें भाव में आ जाएगा। अत: खर्चो में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी हो सकती हैं। व्यापार में भी कोई बड़ा ऑर्डर, अनुबंध कैंसिल हो सकता है। कामकाज में की गई लापरवाही के परिणाम घातक हो सकते हैं।
नवंबर और दिसंबर में कन्या राशि वाले जातक बहुत व्यस्तताओं के बावजूद घर, परिवार, संतान को पूरा समय देंगे। संतान के अध्ययन, मित्र व गतिविधियों की जानकारी आप लेंगे, जिससे संतान का भी मनोबल बढ़ जाएगा। इस वर्ष घर में किसी नवीन व बड़ी वस्तु की खरीददारी कर सकते है। रोजमर्रा की घरेलू चीजों के प्रति आपका ध्यान रहेगा। परंतु इस वर्ष मार्च से अगस्त के बीच में शनि की स्थिति के कारण इस समय घर, रिश्तेदार व भाइयों से संबंधित कोई अप्रिय समाचार प्राप्त होंगे। पति-पत्नी में कभी-कभी सप्तम भाव के केतु के कारण वैचारिक मतभेद या गलतफहमियां उत्पन्न हो सकती है, लेकिन समय रहते गलतफहमियों का निराकरण भी हो जाएगा। साल के बीच के समय में लाभ स्थान में बृहस्पति की स्थिति तथा 26 मार्च से 4 मई के बीच में मेष राशि में मंगल की स्थिति के कारण वाहन की खरीदी की भी प्रबल संभावना है। एक विशेष बात जो आपको खास तौर पर ध्यान रखनी है कि अजनबी व्यक्तियों पर भूलकर भी भरोसा नहीं करे। विश्वासघात होने की पूरी संभावना बन रही है। कोर्ट, कचहरी व विवाद को जहां तक हो सके आपसी बातचीत के जरिये सुलझाने का प्रयास करें।