फ्लिपकार्ट-अमेजन खरीदना चाहती हैं IPL टीम

0
379

ipl teसुप्रीम कोर्ट के पैनल द्वारा आईपीएल की दो टीमों चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगा दिया गया है। जिंदल ग्रुप और हीरो मोटोकॉर्प ने आईपीएल में बढ़ती कंट्रोवर्सीज को देखते हुए टीम खरीदने का मूड बदल दिया है वहीं, ई-कॉमर्स सेक्टर की कई कंपनियां इसमें इंट्रेस्ट दिखा रही हैं। खबरों के अनुसार, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पे-टीएम जैसी कंपनियां आईपीएल टीम खरीदने के मूड में हैं। बता दें कि दो टीमों पर लगे बैन के बाद आईपीएल में 6 टीमें ही बची हैं। इससे आईपीएल में नई टीमों के लिए रास्ते खुल गए हैं। अभी तक खबरें थीं कि जिंदल ग्रुप और हीरो मोटोकॉर्प आईपीएल में टीम चाहते हैं, लेकिन अब ये दोनों ग्रुप पीछे हट गए हैं। वहीं, आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने भी कहा है कि आईपीएल-9 में 8 टीमें ही खेलेंगी और ये पहले की तरह ही ऑर्गनाइज किया जाएगा।