बारिश के कारण नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा फिर रद्द

0
306

banarsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। वाराणसी में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री को दौरा रद्द किया गया है। मोदी के कार्यक्रम का मंच ही 9 करोड़ रुपए में तैयार किया गया था। पर बारिश ने इस में खलल डाल दिया

इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) और दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना की शुरुआत करेंगे। बनारस में इन योजनाओं के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली के सुधार पर 931.43 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।

पीएम के दौरे को देखते हुए शहर में सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं। खासकर पीएम के कार्यक्रम स्थलों बीएचयू ट्रामा सेंटर, डीरेका मैदान और बाबतपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था की कमान दो दिन पहले से ही एसपीजी के हाथों में है।

पीएम की शहर में मौजूदगी के दौरान जल, थल और नभ तीनों से ही चौकस निगहबानी रहेगी। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राज्यपाल रामनाईक और प्रदेश भाजपाध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी पीएम की अगवानी करेंगे।