कैसे करे श्रीराधाकृष्ण की पूजा

0
318

krishnaपूजा की सामग्री
देव मूर्ति के स्नान के लिए तांबे का पात्र, तांबे का लोटा, जल का कलश, दूध, देव मूर्ति को अर्पित किए जाने वाले वस्त्र व आभूषण। चावल, कुमकुम, दीपक, तेल, रुई, धूपबत्ती, फूल, अष्टगंध। तुलसीदल, तिल, जनेऊ। प्रसाद के लिए फल, दूध, मिठाई, नारियल, पंचामृत, सूखे मेवे, शक्कर, पान, दक्षिणा में से जो भी हो

श्री राधाकृष्ण मंत्र का जप ‘‘ऊँ राधाकृष्णाभ्यां नमः’’
सर्वप्रथम गणेश पूजन करें। गणेश जी को स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। गंध, पुष्प, अक्षत से पूजन करें।
अब श्री कृष्ण और देवी राधा का पूजन करें। श्री कृष्ण और देवी राधा की मूर्ति को स्नान कराएं। स्नान पहले जल से फिर पंचामृत से और वापिस जल से स्नान कराएं। वस्त्र अर्पित करें। वस्त्रों के बाद फूलों के आभूषण पहनाएं। अब पुष्पमाला पहनाएं। अब तिलक करें। ‘‘श्री कृष्णाय नमः’’ कहते हुए श्री कृष्ण को अष्टगंध का तिलक लगाएं। ‘‘श्री राधायै नमः’’ कहते हुए देवी राधा को कुमकुम का तिलक लगाएं। अब धूप व दीप अर्पित करें। फूल अर्पित करें। श्रद्धानुसार घी या तेल का दीपक लगाएं। आरती करें। आरती के पश्चात् परिक्रमा करें। अब नेवैद्य अर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें। पूजन के समय ‘‘ऊँ राधाकृष्णाभ्यां नमः’’ मंत्र का जप करते रहें।