चेहरे को धोने का क्या है सही तरीका

0
388

faceaaफेसवॉश करते वक़्त बहुत ज्यादा गर्म या ठंडे पानी का इस्तेमाल ना करें इससे चेहरे की त्वचा खराब हो सकती है। आप ताजा पानी या गुनगुने का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे से गंदगी हटाने के लिए शहद में हल्का पानी मिलाकर उसे दस मिनट चेहरे पर लगाकर चेहरे संबंधित हर समस्या को दूर कर सकते हैं चेहरे को रगड़ने के बजाय हल्के हाथ से पफ आराम से त्वचा को साफ करें। इससे त्वचा ड्राई नहीं होगी।
चेहरे का धीरे-धीरे पोछें ना कि जोर-जोर से। साथ ही दिन में दो ही बार फेसवॉश से चेहरा धोएं अन्यथा चेहरे की त्वचा को नुकसान होगा। अगर आप मेकअप के बाद चेहरा धो रहे हैं तो सबसे पहले मेकअप को रिमूव करें उसके बाद ही चेहरे को क्लीन करें, इससे चेहरे की त्वचा हेल्दी रहेगी।