यमन में 1000 से अधिक कैदी जेल से फरार

0
237

arnयमन में शिया हौती विद्रोहियों और सरकार समर्थक लड़ाकों के बीच संघर्ष का फायदा उठाकर  जेल से 1,000 से अधिक कैदी भाग निकले। फरार कैदियों में अल कायदा के संदिग्ध आतंकवादी भी हैं। केंद्रीय कारागार में 1,200 कैदी रहते हैं, जिनमें से कई अलकायदा के आतंकवादी हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, मंगलवार को सरकार समर्थक लड़ाकों के तैज प्रांत स्थित केंद्रीय कारागार के आसपास के हौती मिलिशिया नियंत्रण वाले क्षेत्र में धावा बोलने के बाद दोनों गुटों के बीच संघर्ष शुरू हुआ