नए अंतरराष्ट्रीय बैंक का मुखिया है चीन

0
363

chinaबीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल में जमा हुए 50 देशों के प्रतिनिधियों ने उस अनुच्छेद पर हस्ताक्षर किए जिससे एआईआईबी का कानूनी ढांचा तय होगा.

यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया संस्थापक सदस्य हैं.

ज़्यादातर एशियाई देशों और मध्य-पूर्वी देश औऱ लातिन अमरीकी देश इससे जुड़े हैं

चीन के वित्त मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि 30.34 प्रतिशत के साथ चीन बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक है.

जबकि भारत 10-15 प्रतिशत शेयरों के साथ दूसरा सबसे बड़ा शेयर धारक है. जबकि रूस और जर्मनी तीसरे औऱ चौथे बड़े शेयरधारक हैं.