बहुत मुस्किल था ‘बजरंगी भाईजान’ का म्यूजिक

0
303

Pritam-Chakrabortyप्रीतम ने कहा कि ‘बजरंगी भाईजान’ के लिए संगीत तैयार करना उनके लिए चैलेंजिंग रहा। उन्होंने कहा, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का संगीत तैयार करना चैलेंजिंग होता है, क्योंकि इनमें धीमे संगीत के लिए जगह नहीं होती। हर गाने की एक कहानी होती है और इस कहानी को फिल्म की कहानी से जोड़ना पड़ता है। इसलिए संगीत बनाना कठिन हो जाता है।’

प्रीतम ने बताया, ‘गाने को हिट कराने की होड़ में अक्सर अच्छा संगीत पीछे छूट जाता है। यह जरूरी नहीं कि अच्छी चीजें हमेशा कामयाब हों। एक हिट गाना बनाने के प्रयास में अच्छे पहलुओं को दरकिनार कर दिया जाता है।’