‘ABCD 2’ वरूण-श्रद्धा की जोड़ी होगी हिट !

0
479

abcdफिल्म: ‘एबीसीडी2’ निर्देशक: रेमो डीसूजा निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर लेखक: मयूर पूरी (संवाद) तुषार हीरानंदनी: (पटकथा) अभिनेता: वरुण धवन, प्रभु देवा, श्रद्धा कपूर अभिनेत्री: श्रद्धा कपूर

रेमो डीसूजा निर्देशित फिल्म ‘एबीसीडी2’ रिलीज हो गई है। फिल्म में लीड रोल श्रद्धा कपूर, वरूण धवन, प्रभु देवा निभा रहे हैं। फिल्म नृत्यप्रधान है जो कि रेमो डीसूजा निर्देशित फिल्म ‘एबीसीडी’ की सीक्वेल है। फिल्म डांस और स्टंट के साथ लासवेगास के खूबसूरत नजारे भी आपको देखने को मिलेंगे। फिल्म के गाने और नृत्य लोगों को काफी लुभा रहे हैं। ‘एबीसीडी2’ फिल्म ‘एबीसीडी’ की सीक्वेल है