वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआइसीबी) और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूआइपीए) ने अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों के भुगतान ढांचे को लेकर लंबे समय से चला आ रहा विवाद आखिरकार सुलझा लिया है। डब्ल्यूआइसीबी और डब्ल्यूआइपीए के बीच समझौता ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मई में बारबाडोस में पांच दिन तक चले मध्यस्थता सत्र में हुआ। डब्ल्यूआइसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, ‘मई में डब्ल्यूआइसीबी और डब्ल्यूआइपीए ने आपसी सहमति से पांच दिन की औपचारिक मध्यस्थता प्रक्रिया में हिस्सा लिया, जिसमें डब्ल्यूआइसीबी को मिलने वाली प्रायोजन राशि का कितना हिस्सा अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों को दिया जाना चाहिए और इस राशि का कैसे वितरण किया जाना चाहिए, पर विचार किया गया। खिलाडि़यों को भुगतान की जाने वाली राशि का स्पष्ट खाका तैयार किया गया तथा समझौता पत्र और सामूहिक मोलभाव समझौता (सीबीए) में मामूली संशोधन किए गए।