लाल गुलाब लिए खड़े रह गए अर्जुन, रणवीर ने दे दिया दीपिका को दिल

0
329

afaIIFA के स्टेज पर इनकी क्यूट केमिस्ट्री साफ नजर आई, जब रणवीर ने दीपिका को खुलेआम अपना दिल दे दिया। हुआ कुछ यूं कि कुआलालंपुर में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2015 में जब दीपिका को ‘वुमेन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से नवाजा गया, तो दीपिका अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचीं। स्टेज पर होस्ट रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर मौजूद थे। जैसे ही दीपिका स्टेज पर पहुंचीं, वैसे ही रणवीर ने अपने घुटनों पर बैठकर उनको एक दिल के शेप वाला बलून दिया।