आमिर को नोटिस ‘सत्यमेव जयते’ मे बिना अनुमति नही कर सकते राष्ट्रीय चिन्ह का इस्तेमाल

0
300

satदेर आए दुरुस्त आए ‘सत्यमेव जयते’ के दो सीज़न आ जाने क बाद अब जाकर एक कार्यकर्ता ने पाया कि उन्होंने राष्ट्रीय चिन्ह का इस्तेमाल किया है और उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। कार्यकर्ता मनोरंजन रॉय ने आरोप लगाया है कि इसके इस्तेमाल से पहले आमिर ने केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं ली थी।

नोटिस में सरकारी मंजूरी की प्रति की मांग की गई है, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाही शुरू की जाएगी। ये नोटिस आमिर के अलावा शो की अन्य प्रोड्यूसर किरण राव और निर्देशक सत्यजीत भट्कल को भेजा गया है