ठगी का शिकार हुए एक्टर करण सिंह ग्रोवर

0
357

karटीवी और बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर ठगी का शिकार हुए हैं  पूरा मामला ऑनलाइन ठगी का है। दरअसल, उन्हें एक मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी 4.31 करोड़ की लॉटरी लगी है। इसके लिए 5.6 लाख की प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। करण झांसे में आ गए और प्रोसेसिंग फीस जमा करा दी। बाद में जब करण ने ईमेल में दिए गए पते पर संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला कि वे ठगे जा चुके हैं।  करण ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। “करण ने अकाउंट डिटेल्स, जालसाजों के मोबाइल नंबर्स शिकायत में लिखाए हैं, जिनके आधार पर मामले की जांच की जा रही है।”