गया- रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनना शुरु

0
342

बिहार में चुनाव नज़दीक है और चुनाव आयोग के निदेश पर रंगीन मतदाता पहचान bihar aeuपत्र बनाने का कार्य शनिवार को प्रारंभ हो गया। इस से वोटरो को चुनाव के समय में आने वाली  दिक्कतों का सामना नही  करना पड़ेगा  जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को उपरोक्त विषय को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में बैठक हुई। नगर निगम आयुक्त डा.निलेश देवरे, निर्वाचन कार्य से संबंधित कई अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने बताया कि कामन सर्विस सेंटर, वसुधा केन्द्र, प्रखंड-अनुमंडल मुख्यालयों के साथ-साथ जिला मुख्यालय यानि समाहरणालय में रंगीन मतदाता पहचान पत्र बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके लिए 30 रुपया का शुल्क रंगीन आई कार्ड बनाने के लिए मतदाताओं को देना होगा। रंगीन मतदाता पहचान पत्र को बार कोड देकर फर्जीवाड़ा से बचाने का पुख्ता इंतजाम किया गया है। पहले दिन 1200 रंगीन मतदाता पहचान पत्र मतदाताओं के बीच वितरित की गई।