50.6 MP पावर के साथ Canon ने भारत में लॉन्च किए दो नए DSLR

0
294

कैनन कंपनी ने अपने दो नए फुल फ्रेम DSLR कैमरा लॉन्च किए हैं। EOS 5DS और EOS 5DSR नाम के ये दोनों कैमरे दुनिया के सबसे ज्यादा रेजोल्यूशन वाले कैमरों में से एक हैं। इन कैमरों से कमर्शियल, स्टूडियो, पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, आर्किटेक्चरल, हाई-रेजोल्यूशन अल्ट्रा फोटोज खींची जा सकती हैं।
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब
कंपनी ने इसके अलावा, XC10 4K प्रोफेशनल वीडियो कैमरा भी लॉन्च किया है। ये लाइटवेट कैमरा वर्सिटाइल डिजाइन वाला है और 4K फुल एचडी वीडियो शूट कर सकता है।

कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए कैमरे 50.6 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आते हैं। ये फुल फ्रेम CMOS सेंसर है जो फोटो में बेहतर कलर और ब्राइटनेस देता है। ये दोनों कैमरे इतने हाई पावर फीचर्स के साथ कैनन के अब तक के सबसे बेस्ट DSLR कैमरे हैं।
कीमत-

* EOS 5DS – 2,52,995 रुपए
* EOS 5DSR – 2,65,995 रुपए
* XC10 – 1,70,000 रुपए