मुंबई की 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सात की मौत

0
370

महानगर मुंबई के उपनगरीय इलाके पोवई में शनिवार देर शाम एक 22 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में कम से कम सात लोग मारे गए और 18 घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि चांदीवली इलाके में लेक ल्यूसेम इमारत के 14वें तल पर शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लगी और जल्द ही उपर की दो मंजिलों तक फैल गयी।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रदीप सोनावाने ने बताया कि एक महिला समेत सात लोग मारे गए हैं और 18 अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर है। शुरूआती रिपोर्टों में बताया गया था कि पीड़ित लिफ्ट में फंस गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गयी।