विश्व हाकी लीग: सेमीफाइनल के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

0
270

ऋतु रानी बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से चार जुलाई के बीच होने वाले एफआईएच हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल राउंड में भारत की 18 सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई करेंगी।

हाकी इंडिया ने आज इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिये टीम की घोषणा की। दीपिका को उप कप्तान बनाया गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट मे पहले दिन 20 जून को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ करेगा।

भारत को पूल बी में दूसरी रैंकिंग के आस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड, पोलैंड और बेल्जियम के साथ रखा गया है। पूल ए में नीदरलैंड, कोरिया, जापान, इटली और अजरबेजान की टीमें शामिल हैं।

मुख्य कोच मैथियास आरेन्स की देखरेख में अभ्यास कर रही महिला टीम का लक्ष्य शीर्ष चार में स्थान बनाना होगा जिससे वह एफआईएच हाकी विश्व लीग फाइनल राउंड के क्वालीफाई करने के साथ ही 2016 के रियो ओलिंपिक खेलों में भी अपनी जगह पक्की कर लेगी।