पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने पूर्व टेस्ट कप्तान जहीर अब्बास को आईसीसी अध्यक्ष पद के लिए नामित करने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस रस्मी ओहदे पर उनके कौशल का कोई इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा, ‘मेरा सिर्फ इतना कहना है कि जहीर के लिए यह फख्र की बात होगी, लेकिन क्या वह इस पद के लिए सही शख्स है?’
उन्होंने कहा, ‘मेरी समझ में नहीं आता कि नजम सेठी ने ऐन मौके पर फैसला क्यों बदला और पूर्व खिलाड़ी को उम्मीदवार बनाने के लिए क्यों कहने लगे।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी निजी राय है कि आईसीसी अध्यक्ष का पद नजम सेठी के लिए सही था, क्योंकि यह रस्मी पद है और इसका क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है।’
तीन बार राष्ट्रीय टीम के कोच रह चुके मियांदाद ने कहा कि पीसीबी को जहीर अब्बास को ऐसा काम देना चाहिए था जिसमें उनके क्रिकेट कौशल का इस्तेमाल हो सके।