पंजाब बना एचआईएल चैंपियन

0
373

hockey-india

जेपी पंजाब वॉरियर्स ने कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के फाइनल मुकाबले में रविवार को कलिंगा लांसर्स को 6-1 से हराकर लीग चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने वाली पंजाब की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाते हुये अपने इरादों को बयां कर दिया और मैच में तीन मैदानी गोल दागे जबकि कलिंगा को उसका एकमा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर मिला.

पंजाब की ओर से अरमान कुरैशी, मैट गोड्स और सतबीर सिंह ने गोल किये जबकि कलिंगा की ओर से कप्तान मोरित्ज फ्यूरस्ते ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया.पंजाब ने दिल्ली वेवराइडर्स को हराकर फाइनल में स्थान बनाया था जबकि कलिंगा की टीम ने गत चैंपियन रांची रेज को चौंकाकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था.