सलमान सूरज बड़जात्या के साथ काम करना चाहते है

0
293

salman-khan1

सलमान खान सूरज बड़जात्या के निर्देशन में एक और फिल्म में काम करना चाहते हैं. सलमान ने सूरज बड़जात्या के साथ पिछले वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया है. फिल्म ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है. उन्होंने इससे पूर्व सूरज के साथ मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं में काम किया था. वह अब फिर से सूरज के साथ काम करना चाहते हैं.

चर्चा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो गया है. सलमान ने खुद ही सूरज को फोन किया और अगली फिल्म की तैयारी करने को कहा. उन्होंने सिर्फ इतनी-सी शर्त रखी है कि इस फिल्म की शूटिंग के लिए वह दो से तीन महीने का समय देंगे. ‘प्रेम रतन धन पायो’ की तरह दो साल का समय नहीं दे सकते.