नया शो लाएंगे कपिल शर्मा

0
505

krishna-and-kapil

कपिल शर्मा के ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल’ छोड़ने के बाद सुर्खियों का बाजार गर्म है। इस बीच कपिल के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। खबरों के मुताबिक, कपिल शर्मा एक नया शो लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस शो का नाम भी तय कर लिया गया है।

यह बात हम नहीं कर बल्कि कपिल के ही टीम के एक सदस्य सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया में इस तरफ इशारा किया है। ‘स्पॉटब्वॉय’ की खबर के मुताबिक, कपिल शर्मा सोनी चैनल पर अपने नए कॉमेडी शो को लेकर आएंगे।

 सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘दोस्तों कपिल और सुनील जल्द ही सोनी पर दिखाई देंगे कॉमेडी स्टाइल में’। हालांकि, अभी तक यह नहीं बताया गया है कि इस नए शो का नाम क्या होगा?