बजरंगी भाईजान ने ईद पर कमाए 35 करोड़ रुपये

0
367

bajraकबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म बजरंगी भाईजान की काफी प्रशंसा हो रही है और इसे सलमान की अब तक की सबसे उम्दा फिल्म करार दिया जा रहा है। एक बयान में कहा गया है कि फिल्म ने शुक्रवार को 27.25 करोड़ रुपये कमाए थे। इस तरह दो दिनों में इसने 63.75 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और करीना कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। सलमान खान फिल्म्स और रॉकलीन वेंकटेश के सहनिर्माण में बनी फिल्म एक ऐसे भारतीय की कहानी है, जो परिवार से बिछड़ी एक मूक-बधिर पाकिस्तानी बच्ची को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाता है और इस दौरान उस बच्ची का ख्याल रखता है। ईद बॉलिवुड के नायक सलमान खान के लिए एक बार फिर शुभ साबित हुआ है। शुक्रवार को प्रदर्शित फिल्म बजरंगी भाईजान ने ईद के दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए दूसरे दिन 36.50 करोड़ रुपये कमाए।