27.62 Kmpl माइलेज वाली डीजल MARUTI CELERIO

0
392

celमारुति सुजुकी ने अपने सेलेरियो का डीजल वर्जन बुधवार को लॉन्च किया। कंपनी के मुताबिक, नया डीजल इंजन इस कैटेगरी का सबसे छोटा और बेहद किफायती है। इसे मारुति ने फिएट के साथ मिलकर तैयार किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह वर्जन 27.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। देश की सबसे बड़ी कार मेकर मारुति सुजुकी कंपनी ने कार के चार मॉडल्स उतारे हैं, जिनकी कीमत 4.65 लाख रुपए से लेकर 5.71 लाख रुपए (एक्सशोरूम प्राइस, दिल्ली) के बीच होगी। कंपनी का दावा है कि यह वर्जन 27.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। इस हिसाब से सेलेरियो डीजल अब भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार बन गई है।

 

सेलेरियो के 4 वेरिएंट

-LDi (4.65 लाख)

-VDi (4.95 लाख)

-ZDi (5.25 लाख)

-ZDi (OPT) (5.71 लाख)