लीक हुई ब्लैकबेरी के नए स्मार्टफोन की फोटोज, होगा 13MP कैमरा

0
356

कुछ महीने पहले ब्लैकबेरी ओस्लो के बारे में इंटरनेट पर जानकारी आना शुरू हुई थी। उस समय ओस्लो की कॉन्सेप्ट इमेज ही सामने आई थी। अब इस डिवाइस की असली तस्वीरें सामने आ गई हैं। n4bb.com वेबसाइट ने ब्लैकबेरी ओस्लो की तस्वीरें लीक की हैं। इसके पहले खबरें आ रही थीं कि ये नया फोन ब्लैकबेरी पासपोर्ट की तरह होगा, लेकिन इसमें थोड़ा बदलाव देखने को मिला है।
TECH GUIDE: प्रचलित टेक टर्म्स और उनके मतलब
ओस्लो के फीचर्स काफी कुछ पासपोर्ट की तरह ही हैं। इस फोन में भी 2.2 GHz MSM8974 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। इसके अलावा, 13 मेगापिक्सल का कैमरा, 3GB रैम, 3450 mAh बैटरी। सबसे ज्यादा फर्क पासपोर्ट और ओस्लो की बॉडी में है नए ओस्लो में स्टील फ्रेम और सिल्वर प्लास्टिक बॉडी दी गई है।

ओस्लो के पीछे की ओर रबर बैक दिया गया है। ये ब्लैकबेरी Z3 और लीप की तरह ही है।