युवा समाजसेवी और उद्यमी सचिन की याद में गरीबों को एंबुलेंस समर्पित

0
539

शोकसभा में आम जनों और नेताओं की अपार भीड़ उमड़ी

राय तपन भारती/संपादक, khabar-india.com news website
एक युवा नेता की शोक सभा में ऐसी भीड़ हमने पहली बार देखी। युवा नेता और उद्यमी सचिन भारद्वाज की याद में यह शोक सभा गाजियाबाद की वसुंधरा के वाइट रोज होटल में हुई। तारीख थी 11 सितंबर।

भारद्वाज परिवार ने अनोखे तरीके से युवा पुत्र सचिन को अलविदा कहा। कांग्रेस नेता नरेंद्र भारद्वाज भारद्वाज ने पुत्र सचिन की याद में गरीबों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एक बेशकीमती एंबुलेंस जनता को समर्पित किया। श्रद्धांजलि सभा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चली, जिसमें भक्ति भजन गायकों ने पौराणिक और सांस्कृतिक छंदों/उद्धरणों से शब्द और भाव श्रद्धांजलि अर्पित की!

शोक सभा की व्यवस्था पर नजर रख रही सचिन की बड़ी बहन डॉली शर्मा को ढांडस बंधाने के लिए गुलाम नबी आज़ाद, पवन खेरा, अजय राय, रागिनी नायक, सचिन पायलट समेत दिग्गज नेताओं की अपार संख्या में उपास्थिति थी।


श्रद्धांजलि सभा में गाजियाबाद महानगर के राजनेताओं, उद्योगपतियों, पत्रकारों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि, सजल नयनों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए! नरेंद्र भारद्वाज ने अपने पुत्र सचिन भारद्वाज की स्मृति में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की!

श्रद्धांजलि सभा में महानगर के राजनेताओं, उद्योगपतियों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि दी! इस मौके पर UP कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व एमएलसी राकेश यादव, पत्रकार राय तपन भारती, कांग्रेस नेता डॉ अजय उपाध्याय, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, रागिनी नायक,, पूर्व कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप, उत्तराखंड सरकार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी, कृष्ण देव, फिरोजपुर विधायक, के के शर्मा, पूर्व विधायक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय चौधरी की उपास्थिति थी।

शोक सभा में रामदत्त शर्मा, महावीर शर्मा, बीडी शर्मा, रमेश शर्मा, शिवकुमार शर्मा, हापुड़ के पूर्व विधायक प्रत्याशी अरविंद शर्मा, आयुष शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी, लोकेश चौधरी, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस, जितेंद्र सिंह यादव, जिला सचिव, सपा, गाजियाबाद, अशोक गोयल, अनिल अग्रवाल, वेदपाल चौधरी, राजा सिंह, आयुष शर्मा, शिवम शर्मा, पार्षद, कविनगर, दीपक अग्रवाल, जितेंद्र गौड़ धोबी, संजय अग्रवाल, संजीव शर्मा, पी के गौड़, सुभाष शर्मा, जगदीश शर्मा, विजय भारद्वाज, आदेश शर्मा, के के यादव, जितेंद्र यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा, गजराज सिंह, पूर्व विधायक, शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के अध्यक्ष, ब्राह्मण परिवार उत्थान समाज, वसुंधरा, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज, राकेश त्यागी, त्यागी महासभा, हापुड़ आदि ने शोक संदेश के माध्यम से अपनी शोक सम्वेदना प्रकट की!

श्रद्धांजलि सभा दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चली, जिसमें भक्ति भजन गायकों ने पौराणिक और सांस्कृतिक छंदों/उद्धरणों से शब्द और भाव श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे पूरा माहौल भाव विह्वल हो गया।

इस अवसर पर सचिन भारद्वाज के जीवन पर आधारित एक स्मृति वृत चित्र भी प्रस्तुत किया गया। वहीं, इससे पूर्व शांति हवन प्रातः 9:00 गाजियाबाद महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने अपने प्रतिभाशाली पुत्र सचिन भारद्वाज की पुण्य स्मृति में निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की, जिसका लाभ महानगर के गरीब नागरिक उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here