मेरी पहली विदेश यात्रा: शशि प्रकाश शर्मा

0
248
और मैं विमान के पिछले हिस्से में जाकर एड़ी और पंजों की excercise करने लगा

Writer: शशि प्रकाश शर्मा, From Canada

Farewell by Yoga people before Canada journey

मुझे घरेलू हवाई यात्रा का अनुभव तो था, पर 17 घंटे की इतनी लम्बी यात्रा को लेकर मन में एक प्रश्न था कि यह समय बैठे – बैठे कैसे कटेगा l मैं इसी उधेड़-बुन में था कि अरविन्द जी समय से पूर्व ही अपने वाहन के साथ घर आ गये और हम लोग पूर्व निर्धारित समय पर हवाई अड्डे के लिए निकल गये l अरविन्द जी अपने चिर-परिचित रास्ते से ले गये और हम लगभग 6.35 पर टर्मिनल -3 पर पहुंच गये l सूटकेस उतार कर हम खड़े ही हुए थे कि हमारा हेल्पर आ गया l
अरविन्द जी ने झट से मोबाइल निकाल कर फोटो लेने के लिए कहा l उसके बाद अरविन्द जी अपने रास्ते और मैं एयर पोर्ट में जाने के लिए हेल्पर के साथ चल पड़ा l टिकट काउंटर पर एक – दो आदमी ही थे l इस हेल्पर ने मुझे मात्र 10 मिनट में ही बोर्डिंग पास दिलवा दिया l

यह काम पूरा होने के बाद मैं एयरपोर्ट में बने VIP लोंज में पहुंच गया l वहां मुझे पानी, कॉफी, बिस्किट, छोटा बर्गर और पेस्ट्री खाने को मिली l यहां मैं तसल्ली के साथ लगभग 90 मिनट तक रहा l 8.30 बजे के करीब हेल्पर पुन : आया l अब हम सिक्योरिटी जाँच और immigration clearance के लिए चल पड़े l लम्बे – लम्बे कदम भरते हुए तेज गति से शीघ्र ही इस काउंटर पर पहुंच गये l यहां मुझे officials की लाइन में लगना पड़ा, पर यहां मेरा नंबर जल्दी ही आ गया l

Pro Shashi Sharma With grand daughter in Canada.

सिक्योरिटी चेक के बाद हम फिर आगे चल पड़े l एयर कनाडा की फ्लाइट के लिए जो जगह निश्चित थी वह एयर पोर्ट के अंतिम क्षोर पर थी l यहां हेल्पर ने गोल्फ कार्ट के लिए फोन कर दिया जो हमें कुछ दूर जाने के बाद मिल गयी l 9.00 बजे से पहले ही बोर्डिंग के लिए पहुंच गये l 9.45 पर बोर्डिंग शुरू ही और मैं 10.05 पर अपनी सीट पर बैठ गया l take – off भी अपने समय 10.30 पर हो गया l

सुबह भारतीय समय के अनुसार लगभग 5.00 बजे मेरी नींद खुल गयी और मैं कॉफ मसल को रिलेक्स करने के लिए विमान के पिछले हिस्से में जाकर एड़ी और पंजों की excercise करने लगा l ज़ब मैं यह सब कर रहा था उसने मुझे पूछा तो मैंने उसे यह करने का कारण भी बताया l अब वह भी मेरे साथ शुरू हो गया l

हम लगभग 6.35 पर टर्मिनल -3 पर पहुंच गये

इसके बाद कमर तक घुटने ले जाने वाला कदम ताल और नटराज आसन करा दिया l साथ ही एक जगह पर ही खड़े-खड़े चलने का अभ्यास किया l इससे हम दोनों टांगों में होने वाले दर्द से राहत मिल गयी और हम लोग अपने-अपने स्थान पर आकर बैठ गये l हवाई यात्रा यह मेरे लिए नया था इसलिए मुझे लगा कि इस खाली समय का उपयोग इस अनुभव को कलम बद्ध करने में किया जाए l अब भारतीय समय के अनुसार प्रात : के 6.31 बजे हैं l मीरा जी मेरी आज की हाजरी लगा देना l
आप लोगों के स्नेह ने मेरी इस पहली आम विदेश यात्रा को एक special event बना दिया l मैंने घर के लोगों के साथ आपके द्वारा भेजे फोटो शेयर किये तो सभी आश्चर्य करने लगे l

(अभी और भी लिखना है क्योंकि यात्रा अभी जारी है…)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here