अमिताभ बच्चन ने कहा, रात के अंधेरे में गाता हूं, सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं

0
529

बिग बी ने लिखा, रात के अंधेरे और एक ठंडे कमरे में मैं गाता हूं, सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं। यहां आपके पास कोई नहीं होता। कई हफ्तों से किसी को नहीं देखा, जो डॉक्टर्स आपका इलाज कर रहे होते हैं वह भी पीपीई किट में होते हैं।

मुंबई: अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन परिवार से हैं और चारों अभी की दिनों से  नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि इस बीच बिग बी सोशल मीडिया पर निरंतर एक्टिव हैं और फैन्स के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ताजा ब्लॉग में बताया कि इस वायरस की वह से मेंटल हेल्थ पर कैसा असर पड़ता है। बिग बी ने लिखा, रात के अंधेरे और एक ठंडे कमरे में मैं गाता हूं, सोने की कोशिश में आंखें बंद करता हूं। यहां आपके पास कोई नहीं होता। कई हफ्तों से किसी को नहीं देखा, जो डॉक्टर्स आपका इलाज कर रहे होते हैं वह भी पीपीई किट में होते हैं।
बिग बी ने आगे लिखा कि ‘क्या इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है? साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक इसका असर पड़ता है। यहां से निकलने के बाद भी मरीज डरे हुए रहते हैं। वो पब्लिक प्लेस पर जाने से डरते हैं। उन्हें लगता है कि लोग अब उनके साथ अलग तरह से बिहेव करेंगे। ऐसा बिहेव करेंगे जैसे आप अपने साथ बीमारी लेकर चल रहे हैं। इसे परियाह सिंड्रोम (छुआछूत का डर) कहते हैं। इससे लोग डिप्रेशन और अकेलेपन में जा रहे हैं।’
सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की शूटिंग के दौरान होती थी अजीब बातें, संजना ने कहा- अब याद आता है सब
बता दें कि गुरुवार को खबर वायरल हुई कि बिग बी का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ यह भी बताया गया कि वह जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। लेकिन बिग बी ने फिर खुद इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया। बिग बी ने बताया कि उनके कोरोना से ठीक होने की खबरें गलत हैं।
उन्होंने ट्वीट किया था, ‘यह खबर गलत, गैरजिम्मेदार, फर्जी और झूठ है।’
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके चारों बंगलों- जलसा, जनक, वत्सा और प्रतीक्षा को बीएमसी ने सील कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here