विदेश से बिना मेडिकल जांच आ रहे यात्री निकल रहे कोरोना रोगी

0
399

खाड़ी देशों से वंदे भारत मिशन के तहत लाए जा रहे यात्रिओं में से कुछ देश मे आते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे यात्रा के दौरान सावधानी और मेडिकल जांच के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं

नई दिल्ली: विदेशों से आ रहे यात्री अपने साथ कोरोना महामारी भी ला रहे हैं। खाड़ी देशों से वंदे भारत मिशन के तहत लाए जा रहे यात्रिओं में से कुछ देश मे आते ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे यात्रा के दौरान सावधानी और मेडिकल जांच के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सह यात्रियों की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।
 
गत 14 तारीख को रियाद से आए एक यात्री ने यहां खुद टेस्ट कराया तो वह कोरोना पॉजिटिव निकला। संबंधित व्यक्ति मोनू कुमार सऊदी अरब के अल कासिम प्रांत में रह रहा था। वह 14 तारीख को रियाद की फ्लाइट से वाया दिल्ली लखनऊ पहुंचा था। वहां से वह यूपी में अपने घर संत कबीरनगर चला गया। पर घर पर स्वेच्छा से जांच कराने के बाद ही मोनू को भी पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। 
मोनू को कई दिनों से सेहत से जुड़ी परेशानी हो रही थी, लेकिन नौकरी छूट जाने और वीजा अवधि समाप्त होने की वजह से उसे अलकासिम में स्थानीय स्तर पर किसी भी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती नहीं किया जा रहा था। बाद में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उसकी मदद की। भारतीय मिशन ने तत्काल उससे संपर्क किया। उसे भारत लाने में सहयोग किया गया, लेकिन इस बीच जांच की जरूरी प्रक्रिया छूट गई।
मोनू कुमार ने बताया कि उसे हल्का बुखार सा लग रहा था। एयरपोर्ट पर तापमान लिया गया तो सामान्य तापमान आया। उसे जहाज में बैठने दिया गया। उसने बताया कि एयरपोर्ट पर जो भी लोग आते हैं उन्हें लाइन में खड़ा होना पड़ता है। तापमान लेकर उन्हें जहाज में बैठने के लिए भेज दिया जाता है। अन्य किसी भी तरह की जांच न तो पहले और न ही बाद में की जा रही है। एयरपोर्ट से लोग अपने साधनों से सीधे घर जा रहे हैं। उसे भी लखनऊ पहुंचने पर घर जाने दिया गया। स्वेच्छा से जांच कराने के बाद ही मोनू को भी पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। अब उसे क्वारंटीन केंद्र भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here